चूरू। राजकीय बागला उ मा वि की एनएसएस इकाई की ओर से पिछले तीन दिनों से चल रहे एनएसएस शिविर में शनिवार को स्वयंसेवकों ने बागला खेल मैदान, शमशान भूमि और सिंगी पार्क में श्रमदान किया।
दोपहर बाद वार्ता सत्र को संबोधित करते हुए युवा लेखक तथा सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि विद्यार्थियों को जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा और रंग जैसी किसी भी संकीर्णता से बचना चाहिए तथा मानव-मानव को बांटने वालों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर काम करें और कभी हालात को बाधा नहीं बनने दें। उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम संसाधन आपके लिए ही है, जरूरत इस बात की है कि आप इन संसाधनों पर अपना दावा प्रामाणिकता और मजबूती के साथ पेश कर सकें।
राजस्थान उर्दू लेक्चरर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शमशाद अली ने कहा कि ऎसे शिविरों से राष्ट्रीयता, सामुदायिकता और आपसी सहयोग की भावना का विकास होता है जो राष्ट्र निर्माण में अहम किरदार अदा करती है। एनएसएस प्रभारी अमर सिंह ने स्वयंसेवकों को नशामुक्ति की शपथ दिलवाई व नशे के मानव जीवन पर दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। इस अवसर पर इस अवसर पर सह प्रभारी उमा लाटा व जगदीश प्रसाद आदि उपस्थित थे।