जिलेभर में मनाया गया स्वैच्छिक नो व्हीकल डे, जिला कलक्टर, एसपी, एडीएम, एसीईओ आदि अधिकारी बिना वाहन पहुंचे दफ्तर
चूरू। जिला कलक्टर संदेश नायक की पहल पर महीने के पहले दिन बुधवार को जिलेभर में नो व्हीकल डे मनाया गया। इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों ने बिना वाहन अपने दफ्तरों एवं संस्थानों में पहुंचकर प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश दिया। ज्यादातर लोग पैदल अथवा साईकिल से कार्यस्थल पहुंचे। इसी क्रम में जिला कलक्टर संदेश नायक, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, एडीएम रामरतन सौंकरिया, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी आदि अधिकारी पैदल ही कलक्ट्रेट पहुंचे। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर संदेश नायक ने जिले के लोगों से प्रत्येक महीने की पहली तारीख को बिना वाहन कार्यस्थल पहुंंचकर स्वैच्छिक नो व्हीकल डे मनाने का अनुरोध किया था।
बिना वाहन आने वालों को भेंट किए पुष्प
जिले के विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा भी नो व्हीकल डे मनाया गया। इस दौरान कॉलेज शिक्षक एवं विद्यार्थी पैदल अथवा साईकिल से अपने संस्थानों में पहुंचे। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में पैदल अथवा साईकिल से आने वाले कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को पुष्प भेंटकर उनका स्वागत किया गया। वाहन लेकर आए लोगों को भी पुष्प भेंट कर अगले महीने से इसे अपनाने के लिए कहा। कार्यक्रम संयोजक डॉ जे बी खान ने बताया कि प्राचार्य दिलीप पूनिया, महावीर सिंह, सुरेश कुमार, हेमंत मंगल, डॉ मंजू शर्मा, मधु चौधरी, सत्यवीर ढाका, सुनील कुमार, डॉ वी के स्वामी, नवीन कुमार, उम्मेद गोठवाल, रविन्द्र बुडानिया, डॉ बी के अग्रवाल, संजय कस्वां आदि पैदल आए। डॉ बी एल मेहरा, मो. जावेद खान, डॉ मूलचंद, डॉ जे.बी. खान, उम्मेद गोठवाल, शान्तनु डाबी, अवतार सिंह, श्रवण कुमार आदि साईकिल से पहुंचे। जिले के राजकीय एमजेडी महाविद्यालय तारानगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय तारानगर, मोहता महाविद्यालय सादुलपुर, राजकीय जालान महाविद्यालय रतनगढ़ तथा राजकीय एस बी डी महाविद्यालय सरदारशहर में भी नो व्हीकल डे मनाया गया।