जिला कलेक्टर ने मानवता दिखाते हुए तुरंत लिया संज्ञान
चूरू। जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने गुरुवार को अपने कार्यालय तक बैसाखी की फरियाद लेकर आये सरदारशहर के बिल्लू गांव के विकलांग करण को तुरंत संज्ञान लेते हुए बैसाखी की जगह ट्राई साईकिल की सौगात दी।
रेल एक्सीडेन्ट में अपना एक पैर गवां चुके विकलांग करण ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बैसाखी को कोई चोरी करके चला गया जिससे वह बहुत परेशान थे तथा बिल्कुल चल फिर नहीं पा रहे थे। परेशान होकर आज किसी की मदद से कलेक्टर साहब के यहां बैसाखी की फरियाद लेकर पेश हुआ तो कलेक्टर साहब ने रहम् करते हुए यह ट्राई साईकिल सौगात में दी। करण ने कहा कि यह मेरे लिए भगवान की किसी असीम सौगात से कम नहीं है। ट्राई साईकिल पाकर आंखों में खुशी लिए करण ने जिला कलेक्टर की इस सहृदयता को शब्दों में बयां करने में भी असमर्थता दिखाई।
विकलांग को ट्राई साईकिल प्रदान करने के बाद जिला कलेक्टर ने बताया कि हमनें इस फरियादी की पेंशन के लिए भी समाज कल्याण अधिकारी को उचित कार्यवाही करके प्रकरण भेजने के लिए कहा है ताकि जरूरतमंद को समय पर सहायता मिल सके।