विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रदेश में प्रथम चूरू जिले को दो लाख का पुरस्कार

0
799

राज्य स्तरीय समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ व राज्यमंत्री बंशीधर खण्डेला ने अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ.सुनील जांदू किया सम्मानित
ग्राम पंचायत कोटवाड़ताल को मिला एक लाख का पुरस्कार

चूरू। विश्व जनसंख्या दिवस पर बुधवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में चूरू जिले को दो लाख रूपये के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ, चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया, चिकित्सा एवं विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव बीनू गुप्ता तथा शासन सचिव व एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन ने जिले के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. सुनील जांदू को दो लाख के पुरस्कार की राशि का चैक व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिले को परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने तथा पीपीआईयूसीडी में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने पर राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर जिले के चूरू ब्लॉक की कोटवाड़ताल ग्राम पंचायत के छठें स्थान पर रहने पर ग्राम पंचायत सरपंच व उप स्वास्थ्य केन्द्र की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को एक लाख रूपये का पुरस्कार व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। परिवार कल्याण के साधनों में सीमित परिवार खुषिया अपार का मंत्र आमजन तक पहुंचाने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में कई नवाचार किये गए। इसी का परिणाम है कि पिछले वर्ष जिले को प्रदेष में छठा स्थान प्राप्त हुआ था। इसी तरह सदारषहर पंचायत समिति को भी छठा स्थान प्राप्त हुआ था। इस वर्ष परिवार नियोजन के साधन पीपीआईयूसीडी में चूरू जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here