सुजानगढ़ (अमित प्रजापत)। उपखंड अधिकारी के नाम एक ज्ञापन देकर शहर में हो रही रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में जाति विशेष के लोगों की टीमों को एंट्री दिये जाने का विरोध किया है। ज्ञापन में बताया गया है कि सुजानगढ़ शहर हमेशा से ही सामाजिक सद्भाव की मिशाल रहा है। ऐसे में सार्वजनिक स्थान पर केवल जाति विशेष के लोगों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता होना गलत है। उपखंड कार्यालय में रीडर नरपतसिंह को ज्ञापन सौंपने के बाद अरविंद सोनी के नेतृत्व में नेतृत्व में सीआई दरजाराम से भी मिले और इस प्रकार के आयोजनों के लिए नगरपरिषद का स्टेडियम आवंटित नहीं करने देने, इस प्रकार के आयोजनों पर रोक लगाने की मांग की। सीआई दरजाराम ने मामले पर संवेदनशीलता के साथ विचार करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपते वक्त संदीप स्वामी, विकास चौहान, रोहित लाटा, कुलदीप, राकेश, कैलाश सहित अनेक लोग मौजूद थे।