स्वास्थ्य विभाग ने मनाया विश्व जनसँख्या दिवस

0
776

परिवार कल्याण कार्यक्रम के लिए खाजूवाला पंस को मिला 2 लाख का पुरस्कार
जामसर पीएचसी में 10 लाख के कार्यों की घोषणा
जनसँख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का हुआ आगाज

बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग ने विश्व जनसँख्या दिवस को स्वास्थ्य मेला लगाते हुए समारोहपूर्वक मनाया। बुधवार को एसडीएम जिला चिकित्सालय में आयोजित जिला स्तरीय व खण्ड बीकानेर स्तरीय मुख्य समारोह में परिवार कल्याण के लिए वर्ष पर्यंत श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थानों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी के साथ जनसँख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का आगाज गो गया जो 24 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान सघन परिवार कल्याण कैंप आयोजित किए जाएँगे। कार्यक्रम के दौरान सम्मानित होने पहुंचे जामसर पंचायत के प्रतिनिधि सफी मोहम्मद ने पंचायत कोष से पीएचसी परिसर में 10 लाख रूपए लागत द्वारा सीमेंट ब्लॉक लगवाने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. बी.एल. हटीला ने परिवार कल्याण हेतु प्रसव पश्चात कॉपर टी को एक बेहतरीन और सुरक्षित साधन बताया और प्रत्येक प्रसूता द्वारा अपनाने पर जोर दिया। डीटीओ डॉ. सी. एस. मोदी ने बताया कि भारत की आबादी 1 अरब 35 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है और 2022 तक चीन को पछाड़ते हुए हम विश्व की सर्वाधिक आबादी वाला देश बन जाएंगे जो कि निश्चय ही चिंता का विषय है। चीन तेजी से विकास कर विश्व महाशक्ति बन चुका है जबकि हमारी आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा अभी भी संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, बीसीएमओ कोलायत डॉ. अनिल वर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ. मंजुलता शर्मा, बीसीएमओ बीकानेर डॉ. सुरेन्द्र चैधरी व डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास ने भी परिवार कल्याण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। एएनएम अनीता रानी, साजिदा बानो व कविता चैधरी द्वारा परिवार कल्याण साधनों की सलाह से सम्बंधित अनुभव साझा किए गए। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण व आयोजन के नोडल अधिकारी डॉ. राधेश्याम वर्मा ने अतिथियों व आमजन का आभार प्रकट करते हुए कार्मिकों से इस साल परिवार कल्याण में और अच्छे प्रदर्शन का आह्वान किया। कार्यक्रम का सञ्चालन जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया। इस अवसर पर डीपीएम सुशील कुमार, एनयूएचएम सलाहकार नेहा शेखावत, डीएसी रेणू बिस्सा, एडीएनओ आरबीएसके डॉ. मनुश्री सिंह, डीईआईसी मेनेजर योगेश पंवार, साइकोलोजिस्ट सोनू गोदारा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नवनीत आचार्य व बीपीएम बीकानेर ऋषि कल्ला सहित नर्सिंगकर्मी, आशा सहयोगिनियां व आमजन उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर दाऊलाल ओझा द्वारा आई.ई.सी. प्रदर्शनी भी लगाईं गई।

ये हुए सम्मानित
खाजूवाला पंचायत समिति को सर्वाधिक नसबंदी करवाने को लेकर 2 लाख रुपए के प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। ग्राम पंचायत धनेरू व जामसर को श्रेष्ठ ग्राम पंचायत के रूप में 1-1 लाख के चेक पुरस्कार स्वरुप प्रदान किए गए संसथान श्रेणी मे सीएचसी मोमासर व पीएचसी छत्तरगढ़ को 50-50 हजार के चेक परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में दिए गए। लूणकरणसर पंचायत समिति को लगातार 3 वर्ष सम्मानित होने के कारण पुरस्कार योजना से बाहर रखा गया यद्यपि इस बार भी लूणकरणसर का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा। व्यक्तिगत श्रेणी में एएनएम कविता (उपकेन्द्र गुड़ा, कोलायत) को 3,100 रूपए, एएनएम मोलिता देवी (उपकेन्द्र मंडल चारनाण, कोलायत) को 2,100 रूपए, एएनएम ममता यादव (उपकेन्द्र करमीसर)को 1,200 रूपए व उमा खत्री (पीएचसी जामसर) को 1,100 रूपए के चेक, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
योजना से इतर जिला चिकित्सालय से एसएमओ डॉ. भूपेन्द्र यादव, डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास, स्टाफ नर्स संगीता सिन्हा, सुमन आचार्य व अंजना कुमारी को और ब्लॉक बीकानेर से जलालसर उपकेन्द्र की एएनएम साजिदा बानो व सुजानदेसर की सुन्दर देवी को, श्रीडूंगरगढ़ के जालबसर उपकेन्द्र की अनीता रानी व उदरासर की कविता चैधरी कोनसबंदी शिविरों के संचालन के लिए सहयोगी गैर सरकारी संस्थान रुद्राक्ष फाउंडेशन के लैब तकनीशियन विनोद कुमार व युवाभारत संस्थान के दिनेश पांडे को, शहरी क्षेत्र की आशा सहयोगिनी सुमित्रा देवी, कांता यादव व शशि जाटव को भी सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here