चाईल्ड लाईन के प्रयास से आसाम पुलिस पहुंची चूरू

0
581

चूरू। जिला पर्यावरण सुधार समिति द्वारा संचालित निराश्रित बालिका आश्रय गृह में आसाम पुलिस पहुंची। बालिका आश्रय गृह में रह रही नाबालिग बालिका को मानव तस्करी करके दो बार बेचा गया था। कुछ दिन पुर्व जिला पुलिस अधिक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार 26 जून को चाईल्ड हैल्प लाईन व मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम ने छापा मारकर निराश्रित बालिका को बरामद किया गया। बाद में बालिका की आसाम राज्य के जिला कामरूप की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद गांव अदाबाड़ी निवासी बालिका को बाल कल्याण समिति ने आसाम पुलिस चन्दना वंषिया, मरमीदास, तन्मय दे, धनमूनी तिमुग, कुन्जदास आदि को 10 जुलाई को सौंप जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here