हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार की ओर से जिले में 27 से 10 जुलाई तक योग्य दम्पत्तियों में सीमित परिवार व बच्चों में अंतराल रखने के लिए ’दंपत्ति मोबिलाइजेशन पखवाड़ा’ मनाया जाएगा, जिसकी समस्त तैयारियां कर ली गई है। सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि मोबिलाइजेशन पखवाड़े के अंतर्गत योग्य दंपत्ति सम्पर्क अभियान संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के अंतर्गत जिले में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र के योग्य दंपत्ति से सम्पर्क कर सीमित परिवार रखने, सीमित परिवार के लाभों, विवाह की सही स्थिति (लड़के के लिए 21 व लड़की के लिए 18 वर्ष), विवाह के बाद कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतराल रखने व प्रसवोत्तर परिवार सेवाओं, पुरूषों की परिवार नियोजन में सहभागिता तथा पीपीआईयूसीडी की सेवाओं के प्रति जन-जाग्रति के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम की मोनिटरिंग के लिए राज्य स्तर से मनोज शर्मा जिले की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे एवं कार्यक्रम को गति देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता देंगे जानकारी
एसीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने बताया कि पखवाड़े के दौरान प्रत्येक एएनएम व स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा योग्य दंपत्ति सर्वे में चिन्हित समस्त जोड़ों को परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी देंगे। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा पखवाड़े के दौरान लक्षित जोड़ों के सम्पर्क कर नसबंदी व अंतराल साधन अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके बाद 11 से 24 जुलाई 2018 तक चिकित्सा विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में नसबंदी व आईयूसीडी निवेशन के लिए आयोजित होने वाले सेवा दिवस के स्थान व तिथि की जानकारी देकर योग्य दंपत्तियों को लाना सुनिश्चित करेंगे।