चूरू। पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणे क्षेत्रों में शिक्षा का नया आयाम प्रदान किया है। जिससे बालिकाआेंं ने शिक्षा के माध्यम से अपनी राज्य स्तर पर अलग पहचान बनाई। जो गौरव की बात है। आगे जाकर ये बालिकाएं विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर दो घरों का नाम रोशन करती है। हमें अपने घरों से बेटियों को पढाने के लिए शाला में भेजना होगा। राठौड़ छाजुसर गांव में मां कालका, भैरूजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व राउमावि में दो कमरों का लोकार्पण करते हुए ग्रामीणो को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदासर धाम के दयानाथ ने की। प्राण-प्रतिष्ठां पं.श्यामसुन्दर धरीड़, दयानन्द शर्मा, राजकुमार भादूपोता व चन्द्रप्रकाश दाधीच आदि ने मंत्रोच्चारण व हवन में आहूतिया देकर करवाइ। विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्वालाप्रसाद ने शाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिलाप्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा नेता विक्रम कोटवाद, चन्द्राराम गुरी, सीताराम लुगरिया, पदम सिंह, पूर्व सरपंच भंवरलाल खिचड़ व मोलीसर सरपंच जीवणराम सिहाग आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महावीर वैद्य, ओमप्रकाश, गोपाराम, बनवारी शर्मा, जगनाराम, राजेन्द्र, तुलसाराम, रामचन्द्र कुलड़िया, आदि ने आयोजकीय भूमिका निभाई।