प्रतापगढ़ जिले से 4 हजार लाभार्थी जयपुर में प्रधानमंत्री से मिलेंगे

0
1194

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा ने सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली एवं योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में प्रधानमंत्राी की जुलाई को जयपुर में प्रस्तावित यात्रा में उनसे सीधे रूबरू कराने के लिए विभिन्न योजनाओं में लाभान्वितों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के बकाया कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश जल ग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिए। उन्होंने निर्माण कार्यो की नियमित रूप से माॅनिटरिंग करने एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिक्षण अभियंता से जिले में विद्युत सप्लाई तथा सभी को घरेलु कनेक्शन एवं डिमाण्ड जमासुदा को कृर्षि कनेक्शन जारी करे। उन्होंने छोटीसादड़ी क्षेत्र को जनजाति उपयोजना क्षेत्रा में सम्मिलित करने एवं गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अधिकारियों से कहा कि वे वहा भी पात्रों को लाभान्वित करें एवं टीएसपी का लाभ दे। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जेपी चांवरिया से कहा कि वे सर्वे अनुसार बकाया दिव्यांगों को निशक्तजन प्रमाण-पत्र जारी करे। उन्हांेने विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा कर निर्देशित किया।
इसके अलावा बैठक में सांसद आदर्श ग्राम लालगढ़ में सभी विभागों को शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने एवं अरनोद उपखण्ड अधिकारी को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के प्रारंभ में अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. वीसी गर्ग ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान, प्रधानमंत्राी आवास सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
4 हजार लाभार्थी जयपुर में प्रधानमंत्री से मिलेंगे
प्रधानमंत्री की जुलाई को प्रस्तावित जयपुर यात्रा के दौरान जिले से विभिन्न योजनाआंे में लाभान्वितों को सीधे रूबरू करवाया जायेगा। बैठक में प्रधानमंत्राी उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्राी आवास योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, पालनहार, ऋण माफी, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं कौशल विकास तथा तीर्थ योजना सहित विभिन्न योजनाआंे में लाभान्वितों को प्रधानमंत्राी से मिलने एवं बातचीत करने का अवसर प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here