चूरू। श्योपुरा गांव में किसान सेवा केन्द्र, तीन डिग्गी, नाला, टयूबवेल व आरोप्लांट आदि का पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने लोकार्पण किया। लोकार्पण करते हुए पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाई गई। राज्य सरकार ओर भी विकास कार्य करती रहेगी। सरकार यहीं ध्येय लेकर आमजन को कार्य करती रहेगी। पंचायतीराज मंत्री राठौड़ ने 5 लाख की लागत से तीन डिग्गी व नाला, 10 लाख की लागत से बने किसान सेवा केन्द्र, 5 लाख की लागत से टयूबवेल व 2.56 लाख की लागत से बने आरोप्लान्ट आदि का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुलाराम मील ने की। कार्यक्रम में जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा महामंत्री विक्रम कोटवाद, भाजपा नेता चन्द्राराम गुरी, कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ.राजकुमार कुल्हरी, नारायण प्रसाद बेनीवाल,ताराचन्द भांबु, उम्मेद सिंह राठौड़ आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ व विक्रम कोटवाद को ग्रामीणजनों ने घोड़ी पर बैठाकर डीजे पर झूमते हुए सभास्थल तक पहुंचे। पंचायतीराज मंत्री ने गांव में 9 ग्रामीणों को पट्टा व 15 जनों को बीज किट वितरण किये। इस अवसर पर बलवीर ढाका, मनोज सैनी, भंवरलाल मील, प्रभुराम मील, किसनाराम पूनिया, प्रभुदयाल सैनी, नथुसिंह, राजु खिचड़, पेमाराम खिचड़ मुलाराम मील, भुगनाराम गोदारा व तिलोकाराम मेघवाल आदि ने आयोजिकीय भूमिका निभाई।