प्रतापगढ़। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो डूंगरपुर द्वारा केन्द्र सरकार के चार साल पूर्ण होने पर केन्द्र सरकार की विभिन्न शासकीय योजनाओं व चार साल में जन कल्याण के लिए उठाये गये सराहनीय कदमों को प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़ समिति के अटल सेवा केन्द्र थड़ा में फोटो, प्रदर्शनी, चलचित्रा, मौखिक सन्देश, विचार गोष्ठी के माध्यम से ग्रामीणजनों को रू-ब-रू करवाया गया। जानकारी देते हुए क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी डूंगरपुर एसएल सालवी ने बताया कि इकाई द्वारा पिछले 11 जून से प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़ पंचायत समिति के क्रमशः अमलावद, रजोरा, सेमली, बरडिया व थडा गांव में केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को फोटो प्रदर्शनी, मौखिक सन्देश, संगोष्ठी एवं मौखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक किया गया। श्री सालवी ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों को जल संरक्षण, आगामी 21 जून को योगा दिवस पर योगाभ्यास करने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ओ, मुद्रा लोन, उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्राी मातृृत्व लाभ योजना, स्वच्छ भारत अभियान आदि की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान सालवी ने जल है तो कल है पानी की एक एक बूंद बचाने की अपील की तथा इसके साथ ही पानी बचाने के उपाए बताएं। श्री सालवी ने उपस्थित ग्रामीणजनांे को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान सरकार की चार साल की उपलब्धियों पर एक चित्रा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसे ग्रामीणजनों ने बडी रूची से देखी।