चूरू । सामाजिक न्याय एंवम अधिकारिता विभाग द्वारा केशरदेव रतनीेदेवी गोयनका ट्रस्ट कोलकता को चूरू में वृद्धाश्रम शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है ।चूरू की सामाजिक संस्था प्यूपल युनिटी संस्थान के सानिध्य में संचालित होने वाले 50 वृद्धों के रहने की अनुमति नियम 2006 के अन्र्तगत जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा की गई है। संस्थान के अध्यक्ष एंव ट्रस्ट प्रतिनिधि एडवोकेट रधुनाथ खेमका ने बताया की रामाश्रय के नाम से संचालित इस वृद्धाश्रम में सरकार की सहभागिता भी निहित होगी । खेमका ने बताया की रामाश्रय का मुख्य उददेष्य किसी भी आश्रयहिन पीडित लावारिस एंव मृत्यु में शिकार होने से बचाने की परिकल्पना को साकार करना है। उन्होने बताया कि वृद्धों की सहायतार्थ कार्य के अलावा अन्य सेंवाए भी की जाएगी ।। वृद्धाश्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाए व पुरूष को प्रवेष करने की पात्रता दी जाएगी व आश्रम में आने की इच्छा रखने वाले वृद्धजनों को चिकित्सा खान पान की व्यवस्था निशुल्क होगी तथा आश्रम पर संत्सग एंव सामाजिक सरोकार से जुडे कार्यक्रम भी होते रहेेगे। संचालन हेतु वृहत स्तर पर तैयारी शुरू की गई है जिसमें प्रथम स्तर पर रामानन्द पाटोदिया, उमाशंकर शर्मा, सत्यनारायण बाकोलिया व इंजीनियर सुरेश शर्मा आदि उपस्थित थे।