चूरू ।गत रात्रि नई सड़क स्थित भरतिया कुए पर संगीतमय सुन्दरकाड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। बालाजी के फूलों से सजे-धजे दरबार में यहां आने वाले समस्त श्रद्धालुओ ने धोक लगाई व जोत लेकर सुन्दरकाण्ड पाठ में शामिल हुए। जामवंत के बचन सुनाए-सुनी हनुमते हध्य अति भाए.. के साथ सुरू हुआ पाठ संगीतमय स्वरो में जैैसे-जैसे आगे बढता गया वैसे-वैसे श्रद्धालुओ का उत्साह भी पखान चढता गया पाठ के विभिन प्रसंगो का भावों के साथ आनंद लेते हुए श्रद्धालुओ का उत्साह भी श्रद्धालु देर रात्रि तक आयोजन में बने रहे। आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यकम का समापन हुआ। पाठ में नई सड़क क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओ व व्यापारीयो ने भाग लिया।