31 प्रशिक्षणार्थियों को ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र प्रदान
प्रतापगढ। बड़ोदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ में मंगलवार को ब्यूटी पार्लर के 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण का समापन जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्हांेने इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियांे को संबोधित किया एवं प्रमाण-पत्रा वितरित किए। कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार से जोड़ा जाना आवश्यक है। जो लोग पढ़े लिखे है वे अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त करने के लिए प्रयास करे। जो कम पढ़े लिखे है या फिर नौकरी के इच्छुक नहीं है उनके लिए स्वरोजगार जीवनयापन का उत्तम साधन है। महिलाओ के लिए रोजगार की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि रोजगार से जुडी महिला आत्मनिर्भर होती है तथा किसी भी परस्थिति का सामना अत्यधिक सशक्त होकर करती है। ब्यूटी पार्लर व सिलाई प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि महिलाओं को ब्यूटी पार्लर व सिलाई प्रशिक्षण जेसे हुनुर भी आने चाहिए। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों ने सीखी गयी बाते तथा अपने अनुभवों के बारे में बताया और कहा कि यहाँ का प्रशिक्षण तथा सुविधाए निःशुल्क होने के साथ ही उत्कृष्ट भी है। संस्थान निदेशक प्रेम कुमार कन्सारा ने संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रमांे व प्रशिक्षण के दौरान दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में बताया। संस्थान की ट्रेनिंग कोर्डिनेटर डाॅ अनीता बोराना ने धन्यवाद दिया और कहा कि वे जल्द से जल्द अपने व्यवसाय को प्रारम्भ करे। वितिय परामर्शदाता अशोक कुमार यादव ने संस्थान में चल रहे वितिय साक्षरता एव ऋण परमर्श केन्द्र की कार्यविधि के बारे में जानकारी दी। जिला कलक्टर ने 31 प्रशिक्षणार्थियों को ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के प्रमाण पत्रा प्रदान किये गए। उन्होंने संस्थान में चल रहे सिलाई प्रशिक्षण का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन गिरवर आमेटा ने किया। इस अवसर पर संस्थान कर्मचारी स्वाति जैन, ओम प्रकाश, सीमा टेलर आदि उपस्थित रहे।