सम्राट पृथ्वीराज चौहान का 873 वां जन्म दिवस मनाया

0
939

प्रवासी राजस्थानियों ने दिल्ली स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

नई दिल्ली । दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों ने अखिल भारतीय रावत महासभा, राजधानी सर्किल सभाओ और राजस्थान रावत राजपूत महासभा के बैनर तले पिथौरागढ़ दिल्ली के पूर्व शासक सम्राट पृथ्वीराज चौहान का 873 वां जन्म दिवस धूमधाम ,उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर अखिल भारतीय रावत महासभा के संरक्षक व रक्षा मंत्रालय के रिटायर्ड सहायक निदेशक देवीसिंह चौहान ने दिल्ली के शासक रहे सम्राट पृथ्वीराज चौहान के स्वर्णिम अतीत का स्मरण करते हुए उनके जीवन चरित्र,व्यक्तित्व एवं कृतित्व और ऎतिहासिक उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा अजमेर से जुड़े संस्मरण सुनाएं तथा उनके जीवन प्रसंगों तथा देश भक्ति से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस मौके पर लक्ष्मण सिंह, शंकर सिंह,दिल्ली सरकार में वरिष्ठ अधिकारी नलिन सिंह दिल्ली पुलिस के नारायणसिंह भाटी,मो हनसिंह सूरजपुरा, सरवन सिंह काबरा, इंडियन नेवी के पूर्व अधिकारी रूपसिंह आपावत, अजमेर के प्रभुसिंह, पुरण सिंह, हरि सिंह, जनकपुरी, संतोष सिंह , महिला प्रकोष्ठ की अल्पना नलिन चौहान, प्यारी चौहान, मंजू देवी, सुनीता देवी,प्रमिला देवी, अर्चना ठाकुर, नैना देवी, अनन्या चौहान, शिंजनी पुण्डीर आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए।
प्रारम्भ में सभी उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने दिल्ली के लाडो सराय स्थित पिथौरागढ़ प्रांगण में स्थापित सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर माल्यापर्ण की और वैदिक परंपरा के अनुसार विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर दिल्ली के महान शासक रहे वीर योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान को हार्दिक श्रद्धाजली अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here