आगामी चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटेगी — पायलट

0
1850

मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत चूरू में सभा को किया सम्बोधित

चूरू। पीसीसी चीफ सचिन पायलट बुधवार को चूरू दौरे पर रहे। पारखों के नोहरे में आयोजित मेरा बूथ मेरा गौरव के तहत आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए पायलट ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पायलट ने भाजपा सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के पाप का घडा अब भर गया है। आगामी आम चुनावों में इस घडे को उडेलकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है। प्रदेश भाजपा द्वारा अब तक प्रदेशाध्यक्ष नही बनाऐ जाने पर चुटकी लेते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा की हार के संभावित खतरें को देखते हुए भाजपा से कोई भी कार्यकर्ता पर्टी का प्रदेशाध्यक्ष नही बनना चाहता। उन्होने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब प्रदेश की जनता पर करीब एक लाख बीस हजार करोड रूपये का कर्जा था जो वर्तमान में बढकर करीब 2 लाख 30 हजार करोड रूपये हो गया है। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा दावा कर रही है कि प्रदेश में वे 180 सीट जीतेगें लेकिन ये उनका सपना ही है क्योंकि प्रदेश की जनता ने इस सरकार को उखाड फैंकने का मानस बना लिया है। ​उन्होने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और जनता की समस्याओं का निस्तारण करेगी। उन्होने कार्यकर्ताओं से जी जान से जनता के बीच जाकर काम करने का आह्वान किया।

सभा को सम्बोधिक करते हुए राजस्थान प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने शायराना अंदाज में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से कहा कि ‘मैं कतरा होकर तूफानों से जंग लडता हॅूं, मुझे बचाना समंदरों की जिम्मेदारी है।’ उन्होने भाजपा सरकार पर देश के आर्थिक हालात बिगाडने का आरोप लगाते हुए नोटबंदी और जीएसटी के लिए जमकर कोसा। उन्होने भाजप के केन्द्रीय नेतृत्व पर देश के सामाजिक ताने बाने का बिगाडने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि लेकिन देश की जनता उनकी साजिश को अब समझ चुकि है और आगामी चुनावों में जनता उन्हे सबक जरूर सिखाएगी।

सभा को पूर्व सांसद नरेन्द्र बुडानिया, सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा, कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा.भंवरलाल मेघवाल, कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी, पीसीसी उपाध्यच व चूरू के पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, पृथ्वी सिंह, विद्याधर मेघवाल व यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रमजान खान सहित अनेक कांग्रेसी नेताओं ने सम्बोधित किया। मंच पर महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर, रफीक मंडेलिया, पीसीसी सविच डॉ. खानू खां बुधवाली, कांग्रेस नेता कृष्णा पूनियां, डॉ. सीएस बैद, पीसीसी महा​सचिव भंवर अजीत सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला सिंघल, पूर्व प्रधान रणजीत सातडा, रमेश चन्द्र शर्मा, हुसैन सैयद, रघुनाथ खेमका, गोविंद महनसरियां, असलम खोखर, नरेन्द्र सैनी, जिला सह प्रभारी जिया उर रहमान सहित अनेक नेता मंचस्थ थे।

ये हुए कांग्रेस में शामिल
कार्यक्रम के दौरान डॉ. महेश शर्मा, रणवीर सिंह, हडियाल गांव के भीम सिंह बीका को ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की।

इन्होने किया स्वागत
शहर में प्रवेश करने पर बिसाऊ रोड स्थित फाटक पर पूर्व मंत्री हमीदा बेगम, पीसी सदस्य रियातज खान व रणजीत सातडा के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट व प्रदेश प्रभारी काज़ी निजामुदीन का शानदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा कॉर्टिनेटर जमील चौहान ,महावीर नेहरा ,विकास मील,हेमन्त सिहाग ,विकाश बेनीवाल ,हक़ीम अहमद खान,जंगशेर खान ,किशनलाल गुजर, राकेश सिंगोदिया ,महबुब चायल ,आबिद खान,इक़बाल खान ,सद्दाम हुसैन ,जावेद खान , फौजी( सहित सेकड़ो पार्टी वर्करो ने 21 किलो की माला पहनाकर ओर आतिशबाजी कर स्वागत किया ।
`इस पश्चात पंखा सर्किल पर कांग्रेस नेता मुस्ताक खान के नेतृत्व में पंखा सर्किल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर देहात ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास सहारण, राधेश्याम चोटिया, लालचंद सैनी, ताराचंद बुडानिया, रतनलाल जांगिड, आजम खान, जंगशेर खान, गोपीराम, हरलाल ढूकिया, ओमप्रकाश मेघवाल, यासीन खान, अंजनी शर्मा, जमील चौहान, हेमन्त सिहाग, विकास मील, विश्वनाथ सैनी, पुलकित चौधरी, रामनिवास कडवासरा, लोकेश,मुकेश, तोफीक, आशीष, विकास बेनीवाल व सुभाष सैनी आदि ने 51 किलों के फूलों की माला से स्वागत किया। इस अवसर पर पीसीसी चीफ ने पांच दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल भेंट कर उनका सम्मान किया।
मंच पर आईटी सेल के रफीक चैहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 51 किलों की फूल माला तथा एनएसयूआई के हर्ष लाम्बा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 51 किलों की फूल माला से पीसीसी चीफ सचिन पायलट व राजस्थान प्रभारी काजी निजामुद्दीन का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here