किसानों को मिलेगा नि:शुल्क मेघराज-600 गुवार बीज

0
1385

10 जून 2018 रविवार को उद्योग विहार रीको में होगा गुवार बीज वितरण

श्रीगंगानगर। इलाके के किसानों में खुशहाली लाने वाली गुवार की अधिकतर पैदावार के माध्यम से किसानों की आगदनी को बढ़ाने के लिए नया विकसित गुवार बीज (मेघराज-600) का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम इस वर्ष विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड एवं दीनबंधू छोटूराम किसान वैलफेयर समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 10 जून 2018 को प्रात: 9 बजे ई-255-257, एग्रो फूड पार्क, द्वितीय फेस, उद्योग विहार रीको श्रीगंगागर में स्थित विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
इलाके की सुप्रसिद्ध शत् प्रतिशत् औद्योगिक निर्यातक इकाई विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड के सीएमडी बी.डी. अग्रवाल ने पै्रस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हमारी कम्पनी द्वारा इलाके में गुवार का उत्पादन बढ़ाने एवं किसानों को घटिया बीजों से बचाने तथा किसानों-मजदूरों को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने के क्रम में नि:शुल्क गुवार बीज वितरण कार्यक्रम पिछले 18 वर्षों से जारी है। इसी कड़ी में पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष किसानों को गुवार की उत्तम और नई वैरायटी के गुवार बीज का उत्पादन करने के लिए कम्पनी की तरफ से नि:शुल्क गुवार बीज का वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक किसान को एक-एक किलो उत्तर श्रेणी का नया विकसित मेघराज-600 गुवार का बीज दिया जाएगा। किसान इस बीज की एक बीघा भूमि में बिजाई कर आगामी फसल हेतु इससे उत्तम श्रेणी का अपना स्वयं का बीज तैयार कर सकेंगे, जिससे किसानों को घर बैठे उत्तम श्रेणी का बीज प्राप्त होगा तथा इस बीज से किसान आगामी गुवार की फसल की बिजाई कर सकते हंै। श्री अग्रवाल ने बताया कि गुवार बीज वितरण स्थल पर अलग-अलग काउंटर लगाए जा रहे हैं, ताकि कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी किसान भाईयों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से अधिकाधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर उत्तम वैरायटी का नि:शुल्क गुवार बीज प्राप्त करने का आह्वान किया है ताकि इलाके के किसानों में खुशहाली आ सके और वे कर्जमुक्त होकर आर्थिक रूप से सम्पन्न हो सकें तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here