पर्यावरण के प्रति सजग रहे- सांसद कस्वां

0
1578

चूरू । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड के तत्वाधान में पोलीथिन उन्मुलन को लेकर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। सांसद राहुल कस्वा ने मैराथन दौड़ के धावकों हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैराथन स्टेडियम से रवाना होकर बाबा वायर एण्ड केबल इन्डस्ट्रीज तक पहुंची। मैराथन के बाद आयोजित आयोनित समारोह में सांसद ने विजेताओं को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम श्वेता कोचर व समाजसेवी कपिल क्याल ने की। समारोह में बालिकाओ के लिए स्कीपिंग शाप ओर बालकांे के लिए पुशअप काम्पीटिशन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि सभी को पर्यावरण के प्रति सजग रह अपने शारीरिक स्वास्थ का ध्यान रखे। इस अवसर पर मैराथन व अन्य प्रतियोगिता में विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम पवन सिंह, द्वितिय मद्यानाथ, तृतीय कन्हैयालाल, बालिका में प्रथम प्रीतम चैधरी, रितु राठौड़ व प्रिती चैधरी रही। इस अवसर पर सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा ओमप्रकाश फगेड़िया, सोमेश कुमार शर्मा भी अतिथि थे। कार्यक्रम में टेबल टेनिस प्रशिक्षक रमेश पुनिया व राजदीप लाम्बा ने निर्णायकों की भुमिका निभाई। विजय लक्ष्मी, सुशिला सहारण, चिकित्स, पुलिस विभाग स्काउट रोबर आदी ने भाग लिया। बाबा वायर एण्ड केबल इन्डस्टस्डी के मालिक कपिल क्याल सम्पुर्ण आर्थिक सहयोग किया। संचालन गगन दीपकौर सीओ गाईड चूरू ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here