पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन कर शुक्रवार को राजधानी पटना के दीघा में एक कार्यक्रम के दौरान मंच टूटने की वजह से चोटिल हुए आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का हाल—चाल जाना। वहीं दूसरी ओर लालू से राजनीतिक लोगों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लालू यादव का हाल-समाचार लेने के लिये लालू के सरकारी आवास पर जा पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहां लालू प्रसाद से उन्होंने मुलाकात की और उनसे हालचाल लिया। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक गुफ्तगूं हुई और दोनों ने मनोयोग से बातचीत की। हालांकि, डॉक्टरों से संपर्क के बाद लालू ठीक हैं और अपने आवास पर आराम फरमा रहे हैं। लालू से जीतन राम मांझी की मुलाकात को लेकर एक बार फिर सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गरम होने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि मांझी महागठबंधन के नजदीक जाने के प्रयास में हैं। वहीं दूसरी ओर इस मुलाकात को महज औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है। राजनीतिक जानकार किसी नये समीकरण से इनकार करते हैं। गौरतलब हो कि शुक्रवार को देर शाम लालू प्रसाद यादव एक यज्ञ समारोह में शामिल होने गये थे, जहां स्टेज टूटने से घायल हो गये थे।