मांगे मनवाने को लेकर किसानों का सडक पर प्रदर्शन

0
790

हनुमानगढ़। निकट गांव जोड़किया में पूरे देश में किसान को कर्ज मुक्त करने व फसल का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने की मांग को लेकर किसान सडक़ों पर उतर गया। शुक्रवार को शुरू हुए दस दिवसीय गांव बंद आन्दोलन में पहले दिन किसानों ने सडक़ों पर उत्तर कर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि आज सब्जी और दूध के भाव इस कदर नीचे गिर गए है कि किसान को लागत का आधा भी मूल्य नही मिल पा रहा है। ऐसी दशा में किसान कृषि और पशुपालन को छोडने को मजबूर है और सरकार असंवेदनशील बनी हुई है। स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट को 15 अगस्त 2007 को लागू करना था लेकिन सरकार किसानों को झूठ बोलकर गुमराह कर रही है। इस मौके पर रामप्रताप थोरी, गगन जाखड़, जगदीश जाखड़, विक्रम नैण, रामप्रताप, शैम्पू, मोहित, शिवशक्ति, संजय व अन्य ग्रामीण किसान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here