न्याय आपके द्वार : ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान

0
690

चूरू। राजस्व लोक अदालत : न्याय आपके द्वारा अभियान के तहत गुरुवार को चूरू ब्लॉक की ग्राम पंचायत थैलासर में आयोजित राजस्व शिविर में ग्रामीणों के विभिन्न लम्बित राजस्व प्रकरणों सहित अन्य समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी श्वेता कोचर ने बताया कि अटल सेवा केन्द्र में आयोजित शिविर में 125 नामान्तरकरण, 12 खाता विभाजन, 100 खाता दुरूस्ती, 6 कटानी रास्ता प्रकरण, 10 सीमा ज्ञान, 10 हक त्याग एवं राजस्व नकलें जारी कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी सचिव अजिताभ शर्मा, जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, तहसीलदार महीपाल सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र सिंह सहित राजस्व एवं अन्य 15 विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। शिविर में जिले के प्रभारी सचिव जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्रामीणों को बीज किट्स वितरित किये।
जिले में शुक्रवार को लगेंगे 5 राजस्व शिविर :- जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित राजस्व लोक अदालत : न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को जिले की 4 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 5 राजस्व शिविर आयोजित होंगे।
अभियान के नोडल ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को चूरू ब्लॉक की ग्राम पचांयत देपालसर, सरदारशहर की कीकासर, रतनगढ की बीरमसर एवं राजगढ की ग्राम पंचायत राघा छोटी व राघा बड़ी में राजस्व शिविर आयोजित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here