सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचकर करेंगे प्रमाणित बिजो का वितरण
प्रतापगढ़। राजस्थान राज्य बीज निगम एवं कृषि विभाग द्वारा जिले के काश्तकारों को निर्धारित दर पर सोयाबिन एवं मक्का के उन्नत बीज का वितरण किया जायेगा। जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा ने गुरुवार को मिनी सचिवालय से सभी पंचायतों के लिए पांच रथो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
ये कृषि समृद्धि रथ सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचकर पात्रा काश्तकारों को सबसीडी पर सोयाबिन एवं मक्का बीज का वितरण करेंगे। काश्तकार न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों में उपस्थित रहकर इन रथो से बीज प्राप्त कर सकते हैं।