जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में राजस्थान के सांसदों के साथ बैठक कर प्रदेश में चल रहे विकास कार्यक्रमों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक में राजस्थान के सांसदों को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कारगर कदम उठाने की बात कही।
बैठक में लाल कृष्ण आडवाणी, केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार, श्रीमती स्मृति ईरानी, श्रीपद नाईक, विजय गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, राज्यवद्र्धन सिंह राठौर, पी.पी.चौघरी, सी.आर.चौधरी, सांसद ओम माथुर सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। बैठक में राजस्थान के सांसद सांवर लाल जाट, रामचरण बोहरा, ओम बिरला, निहाल चंद, सी.पी.जोशी, गजेन्द्र सिंह, श्रीमती संतोष अहलावत सहित गुजरात, गोवा आदि के सांसद भी मौजूद थे।