राजस्थान के मंत्रिमंडल दल के साथ केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया

0
1113

नई दिल्ली। सांसद राहुल कस्वां ने राजस्थान के जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप, देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवा, सांसद निहालचंद व किरोड़ीलाल मीणा के साथ मिलकर चूरू जिले के 45000 हक्टेयेर क्षेत्र को सिंचित किया जाने हेतु यमुना जल कि उपलब्धता करवाए जाने कि योजना को स्वीकृति दिए जाने पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी जी का धन्यवाद किया | सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 1994 में राजस्थान के चूरू. झुंझुनू व सीकर जिले को पिने के पानी व सिंचाई के लिए यमुना का पानी उपलब्ध करवाए जाने हेतु किये गए समझौते पर हरियाणा द्वारा उठाये जा रहे विवाद का पटाक्षेप करते हुए राजस्थान के जिलों को समझौते के अनुसार पानी कि उपलब्धता सुनिश्चित किया गया हैं | क्षेत्र कि जनता के लिए यह पानी वरदान के तरह साबित होगा क्युकी चूरू जिले का अधिकतर हिस्सा वर्षा आधारित खेती पर ही निर्भर हैं | यहाँ कि जमीन बहुत ही उपजाऊ हैं लेकिन पानी कि कमी कि वजह से क्षेत्र के किसानो को पूरी फसल लेने का मौका नहीं मिल पाता हैं | अगर इस क्षेत्र में पानी कि उपलब्धता कर दी जाए तो निश्चय ही यह क्षेत्र सबसे अधिक उपज वाला क्षेत्र बनने में सक्षम हैं |1994 में छ राज्यों राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व पंजाब के बीच हुए समझौते के अनुसार राजस्थान के चूरू, झुंझुनू व सीकर जिले के लिए यमुना का 577 MCM पानी उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित हुआ था, जिसमे से 312 MCM पानी सीकर व झुंझुनू को व 208 MCM पानी चूरू के 45000 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचित किये जाने के दिया जाना हैं | लेकिन हरियाणा के द्वारा बार बार विवाद किये जाने कि वजह से इस योजना को आगे से आगे बढ़ाते रहना पड़ा, लेकिन इस बार भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी निर्देश पर 15 फरवरी 2018 को हुए मीटिंग में इस मुद्दे का ख़तम करते हुए निर्देश दिए कि पानी कि उपलब्धता के अनुसार सभी राज्यों को बराबर बराबर पानी मिलना चाहिए, जिस पर सभी राज्यों ने अपनी सहमति प्रदान की, और चूरू जिले को मिलने वाले पानी का रास्ता साफ़ हो सका | इस कार्य हेतु केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने डॉ रामप्रताप के साथ पहुचे सभी अधिकारीयों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इस कार्य को किये जाने हेतु DPR का कार्य प्रारंभ किया जावे |राजस्थान सरकार द्वारा केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय में दी गई रिपोर्ट “Transfer of Rajasthan’s Share in Yamuna Water From Tajewala Head Haryana to Rajasthan and It’s Utilization in Jhunjhunu and Churu district of Rajasthan” के अनुसार ताजेवाला हेड से राजस्थान तक यह पानी पाइप लाइन के द्वारा पहुचाया जायेगा, जिसकी कुल लागत 20500 करोड़ रूपये होगी, जिसमे 3.5 मीटर व्यास के 5 पाइप के द्वारा यमुना का पानी चूरू जिले में बनने वाले रिजेर्वोइर में पहुचेगा एवं उसके पश्चात चूरू, सीकर व झुंझुनू के विभिन्न स्थानों पर पीने व सिंचाई के लिए पहुचाया जाएगा | यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना हैं व आने वाले 4 सालों में इसके पूरा हो जाने के बाद चूरू जिले कि जनता को सिंचाई के लिए भी पानी उपलब्ध होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here