जयपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के अन्तर्गत 500 वरिष्ठ नागरिक रविवार को जयपुर स्टेशन से द्वारकापुरी (गुजरात) यात्रा के लिए रवाना हुए। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त राजीव पाण्डे ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक निःशुल्क तीर्थ यात्रा योजना के तहत् यह यात्रा कराई जा रही है। इसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों के पांच सौ वरिष्ठ नागरिक महिला पुरूष शामिल है। इन वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों के साथ देवस्थान विभाग के अधिकारी भी साथ रहेंगे।
तीर्थ यात्रा कार्यक्रम से पूर्व सभी तीर्थ यात्रियों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर अभिनन्दन व स्वागत किया गया तथा उनकी शुभयात्रा के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर सभी यात्री उत्साहित एवं खुश नजर आ रहे थे। तीर्थ यात्रियों के साथ उनके परिजन भी शुभयात्रा के लिए खुश नजर आ रहे थे।
तीर्थ यात्रियों ने सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्र्थ यात्रा की भूरी-भूरी प्रशंसा की। जयपुर स्टेशन आज वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रियों से भरा था, जिसमें सभी तीर्थ यात्री खुश नजर आ रहे थे। तीर्थ यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को परिजनों एवं गणमान्य नागरिकों ने हाथ हिलाकर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक, तीर्थ यात्रा के कार्यक्रम के समन्वयक सुरेश पाटोदिया, समेत तीर्थ यात्रियों के परिजन और देव स्थान विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।