चूरू। रविवार को एतिहासिक स्वामी गोपालदास चौक पर जनचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के विकास के लिए सामूहिक रूप से एकजुट होकर काम करने के उद्देश्य को लेकर गहन विचार विमर्श कर आम सहमती बनाई गई।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र जोशी ने बताया कि जनचर्चा के दौरान उपस्थितजनों ने सर्वसहमति से एक संगठन के गठन का निर्णय लिया जिसे गवर्नेंस चूरू के नाम से रजिस्टर करवाने की सहमति बनी है। जिसमें शिक्षा, रोजगार, स्वास्थय, स्वच्छता, साम्प्रदायिक सौहार्द, गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण व जागरूकता जैसे अनेक आवश्यक मुद्दो पर काम किया जाएगा। जोशी ने बताया कि संगठन का नाम शहर के विभिन्न वर्गों के नागरिकों की सलाह पर ही रखा गया है। इस अवसर पर रोहित सोनी, दिनेश माटोलिया, प्रताप सिंह, संदीप राहड, राकेश प्रजापत, कुलदीप रेगर, रामोतार कस्वां, किशन सैनी, भोजराज सैनी, विकास बजाज सहित बडी संख्या में जागरूक नागरिक उपस्थित थे।
Advertisement