जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

0
936

श्रम बजट व वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन

चूरू। जिला प्रमुख हरलाल सहारण की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद सभाकक्ष में जिला परिषद की साधारण सभा की आयोजित बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 का श्रम बजट एवं वार्षिक कार्य योजना का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
जिला प्रमुख ने अधिकारियों से कहा कि वे सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का बेहत्तर संचालन कर आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित कर राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नये आयाम स्थापित करते हुए ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया करावें।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामरतन सौंकरिया ने कहा कि जिले में नरेगा अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में एक लाख 17 हजार 200 परिवारों को रोजगार मुहैया कराने के साथ ही 90.72 लाख मानव दिवसों का सृजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में 85 हजार 249 कार्यों पर 2 हजार 335 करोड़ रुपये वार्षिक कार्य योजना में सम्मिलित किये गये हैं जिनमें 60 हजार 848 कार्य व्यक्तिगत लाभ से संबंधित होंगे।
बैठक में सांसद राहुल कस्वां ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि वे जिले में सभी बैंकों में केसीसी में सर्च रिपोर्ट किसानों से नहीं मांगने का सर्कुलर चस्पा करें ताकि किसानों को ऋण सुविधा पाने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विधुत कनेक्शन एवं शौचालय निर्माण करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में राजगढ विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि जिले में सरकारी विद्यालयों, चिकित्सालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों के ऊपर से जा रही विधुत लाईनों को हटाया जाये तथा दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत जिले की समस्त ढाणियों का विधुतिकरण कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाये। उन्होंने कहा कि राजगढ पंचायत समिति के 5 गांवों में आपणी योजनान्तर्गत पुरानी पाईप लाईन से पेयजल कनेक्शन जोड़ने के कारण सुचारू पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है।
जिला उप प्रमुख सुरेन्द्र स्वामी ने कहा कि गांव सांखू में निर्मित पेयजल टंकी से ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है जिससे ग्रामीणों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिला परिषद सदस्य धर्मेन्द्र बुडानिया ने सिंगल फेस ट्यूबवैल चालू करने एवं बैंकर्स द्वारा किसानों से केसीसी में सर्च रिपोर्ट मांगना बंद करने, सदस्य मोहनलाल आर्य ने ग्राम पूलासर में पेयजल टंकी से नई पाईप लाईन डालने, गांवों की सड़के ठीक कराने, गांव थिरियासर के विद्यालय में शिक्षक लगाने, सदस्य कूलदीप पूनिया ने बूंगी-राजगढ पेयजल योजनान्तर्गत गांवों में पानी की सार्वजनिक टीएसपी लगाने, नरेगा के तहत व्यक्तिगत कुण्ड एवं कैटल शैड लाभार्थी को सीधा भुगतान करने, किसानों के खेतों में तारबंदी कराने, किसानों को क्लेम राशि स्वीकृत कराने, सदस्य नरेश गोदारा ने ग्राम तोलियासर में आरओ प्लांट चालू कराने सहित अन्य सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराने पर जिला प्रमुख ने संबंधित अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक हुकुमसिंह, प्रधान, विकास अधिकारी, जिला परिषद सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here