चूरू । पुलिस लाईन खेल मैदान में जिला क्रिकेट संघ द्वारा जिला क्रिकेट सीनीयर चैम्पयनशीप का भव्य शुभारंभ सोमवार को हुआ। इस अवसर पर खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए डीएसपी हुकम सिंह ने कहा कि खेल में कभी भी हारजीत का महत्त्व न समझकर खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देवे। जिससे खिलाड़ी के खेल में निखार आ सके। खेल को खेल भावना से खेले। जिला खेल अधिकारी ईश्वरसिंह लांबा, ऑलम्पिक संघ सचिव ठाकुरमल, संघ के जिलाध्यक्ष मुरारीलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष दीनदयाल सारस्वत, संयुक्त सचिव योगेश तिवाड़ी, भंवर विरेन्द्र व पुरूषोत्तम जांगिड़ आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। संघ के जिलाध्यक्ष मुरारीलाल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले की 8 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन मैच चूरू व सरदारशहर के मध्य खेला गया।