बाबोसा महाराज का वार्षिकोत्सव मनाया

0
981

चूरू। स्थानीय श्रीबाबोसा महाराज मन्दिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव को में पावन पंचमी पूजन के साथ धूमधाम से सम्पन हुआ। सुबह हणुमल बाठिया एव राजेश बाठिया ने बाबोसा महाराज की पुजा अर्चना की एवं श्रद्वालुओ ने इस अवसर पर दर्शन कर पुजा अर्चना कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की एवं आयोजित भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व रात्रि में मन्दिर प्रागण में आयोजित विशाल जागरण में कोलकात के सुप्रसिद भजन गायक देवेन्द बैगानर ने अपनी मधुर स्वरो में भजनो की प्रस्तु दी तब श्रद्वालु थिरकतने लगे। भजन इतनी कृपा बनाए रखाना मर ते दम तक सेवा में लगाए रखाना की प्रस्तुति पर श्रद्वालु नाचने लगे वह बाबोसा आओ ना दर्शन दिखाओ ना ओर चूरू की भाटी में खुशबू गुलाब की पर सभी श्रद्वालु नाच उठे। रात्रि से पूर्व ही संगीत की स्वर लहरियो पर भजनो की अमृत वर्षा से देवेन्द्र बैगानी ने ऐसा शमा बाधा कि श्रद्वालु ने देसा शमा बांधा कि श्रद्वालु ठिहुराली सदी में भोर होने तक जमे रहे। मन्दिर के स्थाई गायक सुरेश सेनी ने भी भजनो की प्रस्तुति देकर श्रद्वालुओ की वावाही बटोरी कार्यक्रम के समापन पर बाबोसा के परम भत हणुमत बाठिया ने सभी का आभार प्रकट किया।

 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here