करें प्रयास, जल्द से जल्द हो हर घर में उजाला

0
1118

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा में जिला कलक्टर नेहा गिरि ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा-लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए करें समुचित प्रयास

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर नेहा गिरि ने विद्युत अधिकारियों से कहा है कि एक समुचित कार्ययोजना बनाकर इस तरह से कार्य करें कि जल्दी से जल्दी जिले के प्रत्येक घर में विद्युत सुविधा के माध्यम से रोशनी हो सके।
जिला कलक्टर बुधवार को मिनी सचिवालय में बीस सूत्राी कार्यक्रम की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने डिस्काॅम अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा से कहा कि वे ट्रांसफार्मरों के भंडारण, रखरखाव व उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर बदलने में आ रही अनियमितताओं की शिकायतों का समुचित निस्तारण करें और इन सेवाओं में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करें। यदि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या ठेकेदार द्वारा अनियमितता या लापरवाही की जा रही है तो उस पर समुचित कार्यवाही करें। विभाग की छवि खराब करने वाली गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपने अधीनस्थों पर समुचित नियंत्राण रखें और लोगों को समुचित बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें। लक्ष्य निर्धारण कर एक्शन प्लान के साथ काम करते हुए डिमांड नोटिस की राशि जमा करा चुके लोगों को तत्काल कनेक्शन दें। सौर ऊर्जा से रोशन हुए गांवों में लोगों को हो रही सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि दूसरे लोग भी इसके लिए प्रेरित हों।
बैठक में विभिन्न सूत्रों की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी प्रगति में सुधार लाएं और जिन क्षेत्रों में प्रगति कम है,उनमें अधिक मेहनत करें। अति कुपोषित चिन्हित किए गए 46 बच्चों को बीपीएल सूची में शामिल कराएं ताकि उनको विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकें। जिले में 15 आंगनबाड़ी केंद्रों को खोले जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें और देखें कि इन केंद्रों का लाभ प्रसूताओं और बच्चों को समुचित ढंग से मिले। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करें और निस्तारण में तेजी लाएं। जो प्रकरण लंबी अवधि से लंबित हैं,उनमें विशेष ध्यान दें। उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन में कमजोर प्रगति पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि सभी अधिकारी लक्ष्य प्राप्ति के साथ-साथ सेवाओं की गुणवत्ता पर खास ध्यान दें।
उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि वे जिला मुख्यालय पर एक दिसंबर से शुरू हो रहे विशाल चिकित्सा शिविर की समुचित तैयारियां करें तथा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर सुनिश्चित करें कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिविर में विशेषज्ञों की सेवाओं का लाभ मिले। इस दौरान उन्होंने महानरेगा में रोजगार सृजन, एनएफएसए, प्रधानमंत्राी आवास योजना, संस्थागत प्रसव, ग्रामीण सड़क सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एडीएम हेमेंद्र नागर, सीइओ डाॅ वीसी गर्ग,सीएमएचओ डाॅ ओपी बैरवा, डिस्काॅम एसई आरसी शर्मा, पीएचईडी एक्सईएन एसएल ओस्तवाल,आईसीडीएस उपनिदेशक पार्वती कटारा, संगणक कन्हैयालाल मीणा सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here