8 महीने से फरार चल रहे युवक को सदर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
चूरू। सदर थाना पुलिस को अफीम तस्करी के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 8 महीने से फरार चल रहे आरोपी को अग्रसेन नगर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी एसपी जय यादव के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत की गई है।
सदर थाना अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी भामासी निवासी 23 वर्षीय मनोज सिंह राजपूत, पिछले 8 महीनों से अफीम तस्करी के एक मामले में वांटेड था। यह मामला जिले के साहवा थाने में दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि मनोज सिंह चूरू शहर के अग्रसेन नगर रेलवे फाटक के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और पीछा कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके संपर्क में रहे अन्य तस्करों और तस्करी के नेटवर्क की जानकारी मिल सके।इस कार्रवाई में एसएचओ बलवंत सिंह के साथ हैड कांस्टेबल राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल सरजीत, नवीन और धर्मेंद्र ने अहम भूमिका निभाई।