स्व. रावत राम आर्य की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई

0
95

आदर्श छात्रावास में हुआ आयोजन, समाजसेवा, शिक्षा और ग्रामीण उत्थान के प्रेरणास्रोत रहे पूर्व विधायक को किया गया स्मरण 

चूरूः आदर्श छात्रावास में चूरू जिले के प्रथम जिला प्रमुख व पांच बार विधायक रहे स्व. रावत राम आर्य की जयंती गुरुवार षाम समारोह पूर्वक मनाई गई। गौरतलब है कि स्व. रावतराम आर्य इस छात्रावास के संस्थापक भी रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण विद्यार्थियों को शिक्षा का अवसर देने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की थी। कार्यक्रम में छात्रावास अध्यक्ष व उनके पुत्र मोहनलाल आर्य ने पिता की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि स्व. आर्य का जीवन समाज सेवा, शिक्षा और ग्रामीण उत्थान के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रावास की स्थापना उनका दूरदर्शी कदम था, जिससे आज सैकड़ों विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख वंदना आर्य ने स्व. रावत राम के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक समाज निर्माता भी थे। उन्होंने शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने का जो सपना देखा, वह आज भी इस छात्रावास के रूप में जीवित है। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने स्व. आर्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोहा। कार्यक्रम में मुनीराम षीला, सावंताराम बरोड़, हंसराज सांवा, राजकुमार चिरड़िया, सांवरमल बरोड़, शिक्षाविद् राकेश कुमार सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here