चूरू। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा व महिला मोर्चा की ओर से अल्पसंख्यक समाज के कल्याण के लिए लाए गए वक्फ संशोधन बिल को लेकर गुरूवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती थे। इस अवसर पर सुमेधानंद ने कहा कि वक्फ बिल समाज के उस अंतिम मुस्लिम समाज के व्यक्ति के लाभ के लिए लाया गया है जो व्यक्ति 70 साल से उपेक्षित था। इस बिल का उद्देश्य किसी धार्मिक गतिविधियों में हस्तक्षेप करना नहीं, बल्कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक आम मुस्लिम समुदाय को बहकाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सीएए के बारे में भी भ्रांतियां फैलाई कि इस कानून के लागू होने से लोगों की नागरिकता चली जाएगी, लेकिन 4 वर्ष बाद भी इस कानून के लागू होने पर किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं गई है। उन्होंने कहा कि इस कानून के द्वारा गरीब मुसलमान को देश के विकास में भागीदार बनाना चाहते हैं। जिसे 70 वर्षों तक कांग्रेस ने ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मुद्रा योजना में 36 प्रतिशत मुस्लिम युवाओं को लाभ मिला है, वहीं उज्ज्वला योजना से 37 प्रतिशत मुस्लिम माता-बहनों को गैस सिलेंडर मिला है। जन धन खाते में 42 प्रतिशत मुस्लिमों को लाभ मिला है। वहीं स्किल डेवलपमेंट में 22 प्रतिशत व किसान सम्मान निधि योजना में 33 प्रतिशत तथा अन्न धन योजना में 32 प्रतिशत मुस्लिम भाई बहनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम सारस्वत ने कहा कि मुस्लिम परिवारों में इस प्रकार की कार्यशालाओं से एक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए वक्फ सुधार कानून के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि इस कानून के लागू होने से गरीब मुस्लिम महिलाओं को उनका अधिकार प्राप्त होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में वक्फ सुधार कार्यशाला के जिला संयोजक भास्कर शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उन सभी अल्पसंख्यक लोगों के बीच में पार्टी के कार्यकर्ता लगातार जाकर वक्फ सुधार बिल के बारे में जानकारी देंगे, जिससे अल्पसंख्यक समाज में इस बिल के बारे में जागरूकता फैलेगी। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अख्तर खान ने सभी अल्पसंख्यक लोगों से अपील की कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सत्तार खान ने कहा कि कांग्रेस के 70 साल के शासन में भी जब मुसलमान पिछड़ा हुआ रहा तो उसे सच्चर कमेटी बनानी पड़ी और सच्चर कमेटी ने कहा कि देश का मुसलमान पिछड़ा है, इसका मतलब कांग्रेस ने 70 वर्षाें तक देश के मुस्लमान को विकास से महरूम रखा। कार्यक्रम के प्रारंभ में पहलगांव में आतकवादियों द्वारा मारे गये मृतकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि दी गई। जिला मंत्री नरेश सहारण ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच ने किया। इस अवसर पर पूर्व उप सभापति अनवर थीम, बाबू टेलर, इरशाद भाटी, सलीम खान, रमजान खान, सरपंच जाहीद कुरैशी, आमीन खान, आमीन खोखर, दाउद थीम, हबीब लीलगर, हारून गुर्जर, समीर एडवोकेट, दिलीप खान, कपिल रक्षक, जयपाल सिंह टकणेत, हनीफ खत्री, अकीब गोरी, हसन भाटी, हाजी नसीम, रमजान जोईया, शमीम पठान, शोभा चौधरी, महमूदा बानो, मंजू बानो, मोनिका शर्मा, गायत्री गोरसिया, सुप्यार चारण, कविता शर्मा, गोपी शर्मा, श्री राम पीपलवा, श्रीराम सैनी, हनुमान मटोलिया, राजीव शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।