युवा मोर्चा ने किया नेकी की दीवार का शुभारभ

0
224
Screenshot

चूरू। सर्दी के बढ़ते कहर को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेकी की दीवार कार्यक्रम की शुरुआत की। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व विधायक हरलाल सहारण नेकी की दीवार का फीता काटकर शुभारंभ किया। राठौड़ ने शुभारंभ करते हुए कहा कि नेकी की दीवार भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए सेवा का संकल्प है। अगर आपके पास उपयोग नहीं आने वाले या अतिरिक्त गर्म कपड़े है तो उन्हें यहां रखकर इस कड़ाके की सर्दी में किसी जरूरतमंद की मदद करें। विधायक सहारण के कहा कि युवा मोर्चा द्वारा शुरू किए गए ष्नेकी की दीवारष् मुहिम से आमजन को जुड़कर जरूरतमंद को सर्दी से बचाने में सहयोग करना चाहिए। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष एम.गोपाल बालाण ने बताया कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद के लिए नेकी की दीवार शुरू की गई, जिससे सर्दी के कारण किसी जान ना जाए, जहां कोई भी सेवा के भाव से इस मुहिम में शामिल हो किसी गरीब को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े दे सकता है जिससे उनकी मदद हो सके, यह वाल ऑफ चौरिटी स्वयं करने के साथ साथ दूसरों को भी प्रेरित करें, यह नेकी की दीवार आगामी बढ़ती सर्दी तक जारी रहेगी, जिसमे सभी सहयोग करे। शुभारंभ में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बसंत शर्मा जी, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला जी, जिला महामंत्री भास्कर शर्मा जी, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत जी का सानिध्य मिला। इस अभियान में जिला प्रवक्ता राकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी नितिन बुंदेला, धनराज गोस्वामी,उपाध्यक्ष आदिल खान, विजय कानोड़िया, मंत्री जयपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष रजत शर्मा, पार्षद भागीरथ सैनी, भाजपा नेता भंवर गुर्जर, विष्णु शर्मा, भारत सिंह बडग़ुर्जर, तेजपाल शर्मा, विजू चायवाला, आकाश सैनी ने आयोजकीय भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here