प्रतिभागियों ने नारे लगाकर और श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
चूरू। हिंदुस्तान स्काउट्स-गाइड्स राजस्थान राज्य, जिला चूरू की ओर से मंगलवार को डाइट परिसर में आयोजित कब मास्टर फ्लॉक लीडर बेसिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और परिसर की सफाई को बढ़ावा देना था।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द सिंह राठौड़, जिला स्काउट अधिकारी प्रदीप ईशरवाल, पीयूष शर्मा, और निहालसिंह लांबा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को अपने आसपास के स्थानों को स्वच्छ रखना चाहिए और इसे अपनी दैनिक आदत बनानी चाहिए। रैली में सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता की शपथ ली और शहर में स्वच्छता संदेश के नारे लगाए।
रैली डाइट परिसर से मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक निकाली गई, जहां प्रतिभागियों ने सीडीओ के नेतृत्व में श्रमदान किया और परिसर को साफ किया। इस आयोजन में परमेश्वरी वर्मा, मीरा ईशरवाल, नीरज कुमार, आशीष कुमार, खुशबू, रवि, अभिषेक और कई कब मास्टर व फ्लॉक लीडर्स ने भाग लिया, जिससे स्वच्छता का संदेश पूरे समुदाय तक पहुंचाया गया।