सभापति ने एक दर्जन लाभार्थियों को दिया मालिकाना हक

0
156

चूरू। नगरपरिषद् कार्यालय में शुक्रवार को सभापति पायल सैनी ने कृषि भूमि नियमन व अर्फाेडेबल हाउसिंग पॉलिसी के अन्तर्गत एक दर्जन लाभार्थियों को मालिकाना हक पट्टा व कब्जा वितरित किया। सभापति ने बताया कि कृषि भूमि नियमन के अन्तर्गत आवेदित प्रकरणों में जिनके दस्तावेज पूर्ण है, उनको परिषद् द्वारा पट्टे दिये जा रहे हैं। इसके साथ ही रामसरा रोड़ पर अर्फाेडेबल हाउसिंग पॉलिसी के अन्तर्गत एम.आई.जी. एल.आई.जी. एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट बनकर तैयार हो गये है, जिन फ्लेट धारियों ने अपनी सम्पूर्ण किश्त की राशि निकाय कोष में जमा करवा दी है, उनको परिषद द्वारा लगातार फ्लैट का मालिकाना हक पट्टा व कब्जा पत्र सौंपे जा रहे हैं। उन्होने शेष रहे समस्त फ्लेट धारियों से अपिल करते हुए कहा कि वह परिषद् कार्यालय में उपस्थित होकर अपने-अपने आवंटित फ्लेटों की बकाया किश्त की जानकारी परिषद् कार्यालय से प्राप्त कर सम्पूर्ण किश्त की राशि निकाय कोष में जमा करवा देवे ताकि नगरपरिषद् चूरू द्वारा पट्टा व कब्जा पत्र जारी करने की अग्रिम कार्यवाही करते हुए संबंधित को पट्टा व कब्जा पत्र दिया जा सके। इस अवसर पर लाभार्थियों ने सभापति का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने तो फ्लैट्स के पट्टे की उम्मीद ही छोड़ दी थी। पिछले बोर्ड में सभी की राशि डूब गई थी लेकिन अब आपके सहयोग से ही हमें ये फ्लैट्स का कब्जा पत्र मिला है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here