राशन डीलरों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन: खाद्य सुरक्षा योजना की चुनौतियों पर उठाई आवाज

0
133

चूरू। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी सदस्यों की आधार, एलपीजी आईडी और ई-केवाईसी सीडिंग सहित अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलक्टर कार्यालय में प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन के पश्चात उक्त मामलमें में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष सरवर खान ने बताया कि राशन डीलर को जारी प्राधिकार पत्र की शर्तों के अनुरूप, राशन डीलर केवल खाद्य विभाग द्वारा आवंटित राशन सामग्री वितरण के लिए ही अधिकृत है। उन्होंने कहा कि अन्य विभागीय कार्य करवाना न तो प्रासंगिक है, न न्याय संगत और न ही विश्वसनीय है। साथ ही, अन्य कार्य करने के लिए राशन डीलर अधिकृत नहीं हैं।खान ने आगे कहा कि राशन सामग्री वितरण पर खाद्य विभाग ने प्रदेश के राशन डीलर्स को नाममात्र का कमीशन दिया है, लेकिन इस बार दीपावली पर्व पर कमीशन जारी नहीं किया गया, भले ही डीलरों ने लाख मिन्नतें की हों।उन्होंने बताया कि ई-श्रम कार्ड धारक अपने राशन कार्ड नंबर साझा करने में हिचकिचाते हैं और इस प्रकार के प्रश्न पूछते हैं जिनका जवाब देना राशन डीलर्स के लिए मुश्किल है। जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों की बिना किसी अतिरिक्त पारिश्रमिक के आधार, एलपीजी आईडी व केवाईसी सीडिंग करने में राशन डीलर पूरी तरह असमर्थ हैं।
सरवर खान ने चेताया कि केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी एलपीजी सब्सिडी योजना की ई-केवाईसी करने से राशन वितरण कार्य में व्यवधान होना तय है। उन्होंने सुझाव दिया कि एलपीजी लाभार्थियों से संबंधित गैस एजेंसी या किसी अन्य विश्वसनीय सरकारी संस्था के माध्यम से खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाई जाए।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह राठौड़, जिला सरंक्षक दिनेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चुन्नीलाल तेतरवाल, शहर अध्यक्ष बाबुलाल सिंह, तारानगर अध्यक्ष महेश भाटी और अन्य कई डीलर मौजूद थे। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह राठौड़, जिला सरंक्षक दिनेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चुन्नीलाल तेतरवाल, शहर अध्यक्ष बाबुलाल सिंह, तारानगर अध्यक्ष महेश भाटी, जिला कोषाध्यक्ष भूराराम शर्मा, सरदारशहर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, तहसील उपाध्यक्ष दूलाराम चौहान, सरंक्षक सहदेव शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुलेमान, ईश्वर सिंह, धर्मेन्द्र सारस्वत, रामपीर जाट, राजेन्द्र सिंह, रणवीर सिंह, परतुराम तारानगर, लीलू खां व मोसिन आदि डीलर मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here