9 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण
राजलदेसर। श्री राजलदेसर गौशाला में आगामी 9 नवंबर को गोपाष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारियों को लेकर रविवार शाम 5:30 बजे समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस विशेष अवसर पर सुबह 8 बजे मेन बाजार से गौ माता की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बैंड बाजा और झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। यह शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई गौशाला प्रांगण पहुंचेगी। गौशाला में सुबह 9 बजे गौ पूजन और 10 बजे गोपुष्टि यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 11 बजे प्रसिद्ध उद्योगपति ईश्वर चंद अग्रवाल, कालूराम कुंडलिया और हेमराज कुंडलिया की उपस्थिति में नव-निर्मित गौ आवास गृह का उद्घाटन होगा, जो जनसहयोग से निर्मित हुआ है। इसके साथ ही 11 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे हिसार के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। महोत्सव के दिन पूरे दिन विशाल मेला भी भरा जाएगा जिसमें खाने-पीने के विभिन्न स्टॉल और झूले लगाए जाएंगे। आयोजन की सफल व्यवस्था के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस बैठक में संयोजक रामचंद्र प्रजापत, पूर्व मंत्री मंगतमल पांडिया, मंत्री ललित दाधीच, वरिष्ठ डॉक्टर हीरालाल सोनी, कोषाध्यक्ष परमेश्वर फोगला, रतनलाल बारूपाल, मुकेश श्रीमाल, हड़मान सोनी, विनोद भाटिया, रोहित मारू, महावीर पारीक, परमानंद प्रजापत, कैलाश सोनी, मांगीलाल प्रजापत, अजीत सुथार, छगन नाई सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।