ग्रामीणों ने शराब ठेके को बंद कराने की भी उठाई आवाज, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
चूरू। सदर थाना क्षेत्र के डाबला गांव में पिछले दिनों एक युवक की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार दोपहर को परिजन और ग्रामीणों ने एसपी जय यादव से मिलकर हत्या के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग रखी।वार्ड 46 के निवासी प्रेमचंद प्रजापत ने बताया कि उनके भतीजे नरेन्द्र प्रजापत (28) की एक नवम्बर की रात को बूंटिया निवासी अमित उर्फ मितला और बास ढाकान निवासी शुभम ढाका सहित चार अन्य लोगों ने मिलकर नरेन्द्र को सरियों और डंडों से पीटकर हत्या कर दी। प्रेमचंद ने बताया कि पुलिस द्वारा नामजद मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, और वे खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने एसपी से कहा कि जब वे सदर थाना गए, तो उन्हें केवल झूठे आश्वासन दिए गए कि आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि वे अब भी फरार हैं। इसके अलावा, परिवार के सदस्यों पर मर्डर के मामले में राजीनामा करने का दबाव भी डाला जा रहा है। जय यादव ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसी बीच, ग्रामीणों ने डाबला गांव में स्थित शराब ठेके को बंद कराने की मांग भी उठाई। उन्होंने कहा कि ठेके पर दिन-रात शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे महिलाओं और युवतियों को गुजरने में कठिनाई होती है। गांव वालों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते ठेका बंद नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।