लॉयन्स क्लब की ओर से नगरश्री संस्थान में हुए कार्यक्रम में आरजेएस-2024 परीक्षा में चयनित पूनम, वेदांत, अदिति और सौरभ सहित न्यायिक मजिस्ट्रेट्स एवं विधि अधिकारियों का हुआ सम्मान
चूरू। लॉयन्स क्लब की ओर से नगरश्री परिसर में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह के दौरान हाल ही में हाईकोर्ट द्वारा आरजेएस-2024 परीक्षा में चयनित चूरू के युवाओं का अभिनंदन किया गया। इस दौरान पूर्व में न्यायिक तथा विधि सेवा में चयनित युवाओं को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरजेएस अविनाश चांगल ने कहा कि विधि एवं न्याय क्षेत्र की सेवाएं पीड़ितों को राहत के लिहाज से अहम सेवाएं हैं। इन सेवाओं में चूरू क्षेत्र से बड़ी संख्या में चयन हमारे लिए गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि है। सभी चयनित युवाओं को ईमानदारी व समर्पण के साथ सेवा का संकल्प लेना चाहिए और अपनी सफलता को समाज व देश के लिए सार्थकता में बदलना चाहिए। उन्होंने विधि एवं न्याय के क्षेत्र में अर्जित हो रही उपलब्धियों के लिए दिवंगत प्रो. महावीर सिंह यादव का स्मरण किया तथा आरजेएस चंद्रशेखर पारीक व एसएलओ महेंद्र सैनी को इसका श्रेय दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लाॅयन्स क्लब के अध्यक्ष मशहूर आर्किटेक्ट एमजेएफ अनुराग शर्मा ने बड़ी संख्या में चयन को चूरू के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि चूरू अंचल की भौगोलिक और आर्थिक परिस्थितियां बहुत बेहतर नहीं है। ऐसे में किसी भी क्षेत्र में युवाओं की सफलता दूसरे युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि इन उपलब्धियों के लिए विधि सत्संग के योगदान को कभी विस्मरण नहीं किया जा सकेगा।उप विधि परामर्शी शुभकरण ने कहा कि स्व. महावीर सिंह यादव ने जो बीज बोया था, वह आज भरे-पूरे पौधे के रूप में फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन और व्यवस्था में विधि के बिना एक कदम भी रखना संभव नहीं होता, ऐसी महत्त्वपूर्ण सेवा में बच्चों का चयन अच्छी बात है।पुलिस मुख्यालय में उप विधि परामर्शी धर्मपाल शर्मा ने स्व. महावीर सिंह यादव के साथ बिताए अपने समय के संस्मरण सुनाए और कहा कि उन्होंने चूरू में एक नई क्रांति का आगाज किया और चूरू को एक नई सोच दी।विधि सत्संग संस्था के महेंद्र सैनी ने कहा कि कोई भी परिणाम यूं ही हासिल नहीं होता। उसके पीछे बच्चों की बरसों की मेहनत होती है। इस दौरान आरजेएस नेहा कुमावत, महावीर सिंह यादव पब्लिक वेलफेयर समिति के संतोष चांगल, अभिभाषक संघ अध्यक्ष नरेंद्र सैनी ने भी विचार व्यक्त करते हुए विधि सेवाओं के क्षेत्रा में चूरू के उभरने पर प्रसन्नता जाहिर की। नव चयनित पूनम अग्रवाल, अदिति फगेड़िया, वेदांत शर्मा, सौरभ बंसल ने अपने संस्मरण सुनाए और अपनी सफलता के लिए माता-पिता, गुरुजनों, मित्रों के साथ आरजेएस चंद्रशेखर पारीक, विधि अधिकारी महेंद्र सैनी, महेश यादव, जेएलओ बलवीर सैनी, लेखाधिकारी धीरज जोशी आदि के मार्गदर्शन को श्रेय दिया। लाॅयन्स क्लब के बालकिशन राजगढ़िया ने आभार जताया। संचालन लाॅयन्स क्लब के प्रांतीय सचिव कमल वशिष्ठ ने किया।कार्यक्रम के दौरान आरजेएस-2024 परीक्षा में चयनित पूनम अग्रवाल, वेदांत शर्मा, अदिति फगेड़िया और सौरभ बंसल के साथ-साथ आरजेएस अविनाश, आरजेएस नेहा, डीएलआर शुभकरण, संतोष चांगल, धर्मपाल शर्मा, महेंद्र सैनी, अयूब खान, जेएलओ प्रियंका स्वामी, पोेषिता पंवार, जेएलओ बलवीर सैनी, जेएलओ मंजू लेकरा, जेएलओ रामकृष्ण को भी सम्मानित किया गया।इस दौरान नगरश्री सचिव श्यामसुंदर शर्मा, अधिवक्ता अभिषेक टावरी, एडीपीआर कुमार अजय, लाॅयन्स क्लब के शैलेंद्र माथुर, मुकुल सिंगतिया, ओमप्रकाश बैरवा, मनोज जांगिड़, पुनीत क्याल, रामचंद्र निरणिया, सुनील टकनैत, आरती सामौर, मानसिंह सामौर, रामचंद्र राजोतिया सहित बड़ी संख्या में विधि एवं न्याय क्षेत्र से जुड़े लोग मौजूद रहे।