प्रिंस ओलंपियाड फेज-2 में आयुष सरोवा ने हासिल की 8वीं रैंक

0
260

चूरू। सीकर के प्रिंस ओलंपियाड फेज-2 में आयुष सरोवा ने चूरू केन्द्रीय विद्यालय के छात्रा आयुष सरोवा में 8 वीं रैंक हासिल की। शुक्रवार को प्रिंस ओलंपियाड आयोजन समिति द्वारा आयुष को 2100 रुपए पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति – पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।आयुष के पिता अभिषेक सरोवा अभियोजन विभाग चूरू में सहायक प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत हैं तथा माता ममता गोयन गृहिणी हैं। आयुष की इस उपलब्धि पर एडीपीआर कुमार अजय, एपीआरओ मनीष कुमार, डॉ निरंजन चिरानिया, ललिता चिरानिया, दादा जयदेव सिंह, अभिनव सरोवा, सहायक प्रोग्रामर अंजना गुप्ता, रीना, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र गोयल, वरिष्ठ सहायक मंगेज सिंह, बजरंग मीणा, संजय गोयल, विजय रक्षक, नौरंगलाल सहित अन्य ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

यह भी देखिए…..
खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here