16 बसों की जांच में 13 मिलीं डिफॉल्टर, 4.50 लाख रुपये का चालान, कई बसों पर सीज की कार्रवाई की तैयारी
सादुलपुर। बिना टैक्स, बिना परमिट और बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रही निजी बसों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्त कदम उठाया है। परिवहन विभाग की इस सख्त कार्रवाई से उन बस संचालकों में हड़कंप मच गया है, जो बिना आवश्यक दस्तावेजों के बसें चला रहे थे। स्थानीय बस स्टैंड पर की गई इस बड़ी कार्रवाई में कुल 16 बसों की जांच की गई, जिनमें से 13 बसें नियमों का उल्लंघन करती पाई गईं। जांच के दौरान दो बसें ऐसी मिलीं, जिनकी तीन साल से फिटनेस और इंश्योरेंस नहीं था, और ये बिना किसी भय के सड़कों पर दौड़ रही थीं।परिवहन उप निरीक्षक रॉबिन सिंह ने बताया कि विभाग कई बार बस संचालकों को सवारी की सुरक्षा और जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी दे चुका था। सात दिन पहले भी चेतावनी के साथ जांच की गई थी, लेकिन बस संचालकों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस कार्रवाई में करीब 4.50 लाख रुपये का चालान काटा गया और भविष्य में बिना फिटनेस, बीमा और परमिट के बसों को सीज करने की चेतावनी दी गई है। विभाग की यह मुहिम सड़कों पर सुरक्षा और राजस्व हानि को रोकने के लिए जारी रहेगी।