चूरू की दीवारों पर बनाए गए सजीव चित्र मन हर्षित करते हैं : राठौड़

0
265

पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित नेचर पार्क में आयोजित हुआ चूरू नगरपरिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता 2024 का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, विधायक हरलाल सहारण, सभापति सभापति पायल सैनी सहित जन प्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद

चूरू। स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत चूरू नगर परिषद की ओर से आयोजित की गई वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता 2024 का बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित नेचर पार्क में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज चूरू के दीवारों पर बने हुए सजीव चित्रों को देखकर मन हर्षित होता है। कलाकारों की कला प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि चूरू नगर परिषद की ओर से किए गए नवाचार निश्चित तौर पर ही अन्य नगर निकायों के लिए भी मॉडल व प्रेरणादायी साबित होंगे। नगर परिषद द्वारा पहली पहल आरआरआर सेंटर का संचालन करना तथा दूसरी पहल शहर को सुंदर बनाने के लिए बेहतरीन चित्रों से चित्रकारी करवाना सराहनीय है।उन्होंने कहा कि चूरू शहर अपने भित्ति चित्रों के लिए जाना जाता है। आज शहर की दीवारों पर कलाकारों द्वारा किए गए चित्र उनकी कल्पनाओं का मुहूर्त रूप दिया है। कला का यह प्रदर्शन बेजोड़ है। इससे शहर के सौंदर्य को चार चांद लगे हैं। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, सभापति पायल सैनी, वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, विमला गढ़वाल, आयुक्त अभिलाषा सिंह सहित अतिथि मंचस्थ रहे। अतिथियों ने प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम नथूलाल महावर को 21000 रुपए, द्वितीय दलीप कुमार माहिच व कृष्णकांत तौनगिरिया को 15000- 15000 रुपए, तृतीय गजेंद्र लुहार को 11000 रुपए, चतुर्थ युवराज सिंह व पंचम सद्दाम सैयद को 5000 – 5000 रुपए, जूनियर वर्ग में प्रथम आदित्य सोनवाल व नमृता जया जांगिड़ को 5100- 5100 रुपए, द्वितीय यादवेंद्र सोनी को 2100 रुपए, तृतीय एकता गहलोत को 1500 रुपए, चतुर्थ प्रिया धानुका व पंचम हितांक्षी शेखावत को 1100- 1100 रुपए तथा सांत्वना पुरस्कार में विकास डूडी, विनिता प्रजापत, कृतिका बाजा, चेल्सी अग्रवाल, दीपक गुर्जर, सुमेरमल रोलन, हिमांशु, काजल सैनी, अमरदीप, राजेश कुमार, चक्षु कौशिक व रजब अली सहित विजेता प्रतिभागियों को 500 – 500 रुपए पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति -पत्र भेंट कर सम्मानित किया।सीनियर वर्ग के विजेताओं को नगरपरिषद द्वारा, जूनियर वर्ग के विजेताओं को उस्मान अंसारी, मुरारीलाल गोटेवाला व फाइव ब्रांड एंबेसडर के आर्थिक सहयोग तथा सांत्वना पुरस्कार नगरपरिषद स्टाफ के आर्थिक सहयोग से प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में मुकुल भाटी, सौरभ व दिनेश प्रजापत ने संचालन किया और प्रतियोगिता की रूपरेखा बनाने में सहयोग दिया।

यह भी देखिए…..
खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here