पुलिस स्मृति दिवस: शहीदों को दी श्रद्धांजलि, रक्तदान शिविर और पौधारोपण का आयोजन

0
360

चूरू। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर चूरू में पुलिस लाइन में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जहां शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर एसपी जय यादव, एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, एएसपी एसआईयूसीएडब्ल्यू सतपाल सिंह, सीटी सीओ सुनिल झाझड़िया, आरआई सतवीर मीणा, थानाधिकारी कोतवाली मुकुट बिहारी, महिला थानाधिकारी करतार सिंह, लाइन ऑफिसर विजयपाल सिंह और हवलदार मेजर गिरधारीलाल सहित सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।एसपी जय यादव ने इस मौके पर कहा कि हमें पुलिस के शहीदों की शहादत को सदैव याद रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि हर वर्ष 21 अक्टूबर को राज्यभर में पुलिस शहीद दिवस मनाने का उद्देश्य इन वीर जवानों की शहादत को याद करना और उनसे प्रेरणा लेना है।इस कार्यक्रम में पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां 30 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। साथ ही, स्वच्छता अभियान के तहत शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में पौधारोपण भी किया गया, जिससे उनकी याद को जीवित रखने का प्रयास किया गया।इस अवसर पर पुलिस विभाग की कर्त्तव्यनिष्ठा और उनकी सेवा को सराहा गया, और सभी उपस्थित लोगों ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here