सुजानगढ़ में 24 अक्टूबर को होगा राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन, तैयारी बैठक संपन्न

0
197

भूतोड़िया परिवार द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में प्रमुख कवियों की होगी विशेष प्रस्तुति, प्रवेश केवल कार्ड धारकों के लिए

सुजानगढ़। महिला जागृति संस्थान की ओर से 24 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए सोमवार को मूंदड़ा बिल्डिंग में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संस्थान की अध्यक्ष सुषमा मूंदड़ा ने सम्मेलन के आयोजन के सभी पहलुओं पर चर्चा की और सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। बैठक में सुषमा मूंदड़ा ने बताया कि यह कवि सम्मेलन भूतोड़िया परिवार द्वारा आचार्य तुलसी चौक, डागा मार्ग पर रात आठ बजे शुरू होगा। सम्मेलन में प्रमुख कवियों की विशेष प्रस्तुतियों का आयोजन होगा, जिसमें राष्ट्रीय कवि सुरेंद्र शर्मा, अरुण जैमिनी, संपत सरल, कर्नल वीपी सिंह, चिराग जैन और मनीषा शुक्ला अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इन कवियों की रचनाएं और काव्य पाठ न केवल उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन करेंगे, बल्कि उन्हें भावनात्मक और विचारात्मक स्तर पर भी प्रभावित करेंगे।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अभिषेक सुराणा होंगे वहीं, विशिष्ट अतिथियों में एसपी जय यादव, विधायक मनोज मेघवाल, सभापति निलोफर गौरी और कई अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह कवि सम्मेलन न केवल साहित्य प्रेमियों के लिए, बल्कि समस्त सुजानगढ़वासियों के लिए एक अद्वितीय अवसर होगा।कार्यक्रम की व्यवस्था को सुचारु बनाने और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर कवि सम्मेलन में एंट्री केवल प्रवेश कार्ड से रहेगी। सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को लेकर उत्साह और ऊर्जा दिखाई, और यह सुनिश्चित किया कि यह सम्मेलन सुजानगढ़ के सांस्कृतिक जीवन में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा। सुषमा मूंदड़ा ने सभी सदस्यों को उनके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक टीम के रूप में काम करेंगे। बैठक में मंत्री सज्जन बोकड़िया, कोषाध्यक्ष कुसुम लोढ़ा, सुमन चोरड़िया, सरोज सोनी, विमला लोढ़ा, जन्नत बेगम, राजकुमारी भूतोड़िया और कमल तापड़िया सहित कई सदस्य मौजूद थे। सभी सदस्यों ने सम्मेलन की सफलता के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की। साथ ही, आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here