धूमधाम से मनाया जाएगा गोपाष्टमी महोत्सव, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन होंगे आकर्षण
राजलदेसर। श्रीराजलदेसर गौशाला समिति की बैठक रविवार देर शाम मीटिंग हॉल में सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी 9 नवंबर को धूमधाम से गोपाष्टमी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में गोपाष्टमी मेला व्यवस्था समिति का गठन किया गया, जिसमें रामचंद्र प्रजापत को संयोजक और वीरेंद्र लाटा को सह संयोजक नियुक्त किया गया।आयोजन की जानकारी देत हुए समिति ने बताया कि गोपाष्टमी के अवसर पर सुबह 8 बजे मुख्य बाजार से शोभायात्रा निकाली जाएगी, और 10 बजे गौशाला परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन होगा। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, खाने-पीने के स्टॉल और कस्बे की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा, हिसार की राजू कृष्णा एंड पार्टी द्वारा भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। दोपहर को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।बैठक में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगतमल पांडिया, मंत्री ललित दाधीच, वीरेंद्र लाटा, परमेश्वर फोगला, रामचंद्र प्रजापत, पवन स्वर्णकार, हनुमान सोनी, शिव भगवान सोनी, मांगीलाल प्रजापत, रतनलाल बारूपाल और विनोद भाटिया सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।