नगर पालिका की लापरवाही से राजलदेसर में बढ़ा डेंगू का खतरा

0
186

राजलदेसर वार्ड नं 24 में गंदगी के कारण पनप रहे मच्छर, नगर पालिका सो रही है कुंभकर्णी नींद में, वार्ड 24 के लोगों ने जताया विरोध

राजलदेसर। राजलदेसर कस्बे के वार्ड नंबर 24 में लंबे समय से नालियों और गंदगी की सफाई न होने के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिससे मच्छरों का प्रकोप भयंकर हो गया है। इसके चलते वार्ड के लोगों ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है।
वार्ड की प्रमुख कमला देवी मेघवाल, जमीला, हड़मान, छोटू मेघवाल, सत्तार खान, ओम प्रकाश, राकेश, राजूराम सहित अन्य निवासियों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से अनदेखी कर रहा है और उनकी समस्याओं की कोई चिंता नहीं कर रहा। सफाई न होने के कारण घर-घर डेंगू फैलने लगा है। कई बार नालियों में कचरा जमा होने से पानी सड़कों पर आ जाता है, जिससे घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।वार्ड के निवासियों ने नगर पालिका पर खुले भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी कर्मचारी खुलेआम दलाली कर रहे हैं और जनता की समस्याओं के प्रति उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। वार्ड के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें मजबूरन नगर पालिका के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा। इस अवसर पर वार्ड के कई लोग उपस्थित थे।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here