अवैध डोडा पोस्त तस्करी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार, 17.9 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद, ट्रक जब्त

0
333

राज्य स्तर पर मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई

चूरू। राज्य स्तर पर मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चूरू पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली है। कोतवाली थाना पुलिस ने थानाधिकारी मुकुट बिहारी के नेतृत्व में एनएच 52 पर नाकाबंदी करते हुए एक ट्रक से 17 किलो 900 ग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद किया और ट्रक को जब्त कर लिया। इस दौरान ट्रक में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।इस कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्यों कानिस्टेबल राकेश कुमार, सुनील कुमार, नवीन और डीएसटी टीम के प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि गुरुवार सुबह कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने एनएच 52 स्थित झणकार होटल के पास एक ट्रक नंबर पीबी 11 बीएन 8897 को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान ट्रक से 17 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद हुआ। ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ की गई, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।पुलिस ने जसविन्द्र सिंह उर्फ विक्की 35 वर्ष और बलजीत सिंह उर्फ बंटी 26 वर्ष, दोनों निवासी पुलिस थाना पातड़ा, पटियाला, पंजाब, को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 और 29 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच दुधवाखारा थाना के थानाधिकारी रतनलाल को सौंपी गई है। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here