सभापति के निष्क्रियता के बावजूद शहर में सफाई अभियान चलाने का वादा

0
503

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने दिया शहर में सफाई और रोशनी की व्यवस्था का आश्वासन

चूरू। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास पर मंगलवार को दीपावली के अवसर पर शहर में सफाई और रोशनी की व्यवस्था को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान विधायक हरलाल सहारण ने नगर परिषद सभापति की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 10 महीनों से सभापति शहर से बाहर हैं और दीपावली के अवसर पर शहर गंदगी से भरा पड़ा है। विधायक सहारण ने कहा कि नगर परिषद द्वारा सफाई के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह पूरे शहर में सफाई अभियान चलवाकर दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि रोशनी की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि दीपावली का त्योहार शहर में अच्छे तरीके से मनाया जा सके। सहारण ने कहा, हम विकास कार्य भी करवाएंगे, क्योंकि राज्य में अब एक समर्पित सरकार है जो विकास के लिए प्रतिबद्ध है।भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने नगर परिषद की नाकामी पर चिंता जताते हुए कहा कि वे चूरू में विकास कार्य करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन नगर परिषद की निष्क्रियता के कारण कोई काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई और विकास कार्यों में हो रही देरी से जनता को परेशानी हो रही है।नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल ने कहा कि सभापति का कार्यकाल 19 नवंबर को समाप्त हो जाएगा, और उसके बाद प्रदेश सरकार की योजनाओं के अनुसार चूरू को एक विकसित शहर बनाने का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शहर को विकास की नई दिशा देने के लिए व्यापक योजनाएं तैयार की गई हैं, जिन्हें जल्द ही अमल में लाया जाएगा।इस अवसर पर विक्रम कोटवाद, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, दीनदयाल सैनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल बालाण, सीपी शर्मा, सुनील ढाका, जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच, सहसंयोजक नीरज जांगिड़, मनोज गढ़वाल सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी देखिए…

खास बातचीत : न्यायिक मजिस्ट्रेट, विधि अधिकारी बनने के इच्छुक युवा जरूर देखें यह इंटरव्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here